विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने अपनी माता स्वर्गीय श्रीमती किरण माहेश्वरी की पुण्यतिथि कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि स्वर्गीय किरण माहेश्वरी जी ने अपने जीवन के अंतिम क्षण तक जन सेवा, संगठन के विस्तार और विचारधारा के सशक्तिकरण के लिए निरंतर कार्य किया।
विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने अपनी माता को स्मरण करते हुए कहा, “मेवाड़ की किरण के नाम से संपूर्ण भारत में ख्याति प्राप्त किरण माहेश्वरी एक सच्ची कर्मयोगी थीं। उनका समर्पण, साहस और सेवा का भाव हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है। उनके दिखाए मार्ग पर चलना ही उनकी सच्ची श्रद्धांजलि होगी।”
पुण्यतिथि के अवसर पर बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, पार्टी कार्यकर्ता और क्षेत्रवासियों ने स्वर्गीय किरण माहेश्वरी के योगदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
स्वर्गीय श्रीमती किरण माहेश्वरी न केवल मेवाड़ बल्कि पूरे देश में एक प्रभावशाली व्यक्तित्व थीं। उन्होंने सामाजिक समरसता, महिला सशक्तिकरण और जनकल्याण के लिए उल्लेखनीय योगदान दिया।
Leave a Reply