राजसमन्द। राज्य सरकार के निर्देशानुसार रोजगार विभाग राजसमंद द्वारा दिनांक 20 दिसम्बर को प्रातः 10 बजे से शाम 4 बजे तक एक दिवसीय कौशल रोजगार एवं उद्यमिता शिविर का आयोजन बालकृष्ण स्टेडियम में किया जायेगा। बेरोजगार आशार्थियों को निजी क्षेत्र के नियोजकों द्वारा मौके पर साक्षात्कार के उपरान्त रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाये जाएंगे। शिविर मुख्य रूप से सिक्यूरिटी गार्ड, आई.टी.आई. पास, कम्प्यूटर ऑपरेटर, सेल्स मैनेजर एवं बीमा क्षेत्र एवं निजी शिक्षण संस्थानों में शिक्षक हेतु रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे।
शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा बेरोजगार आशार्थियों के लिये संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं यथा रोजगार, स्वरोजगार एवं प्रशिक्षण इत्यादि की जानकारी से लाभान्वित किया जायेगा। इच्छुक आशार्थी अपने शैक्षणिक, प्रशैक्षणिक अनुभव के दस्तावेज एवं पासपोर्ट साइज फोटो सहित शिविर में भाग लेकर विभिन्न अवसरों का लाभ उठा सकते है।
Leave a Reply