योजनाओं से लाभान्वित होने एवं निःशुल्क उपचार के लिये पहुंचे मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर में

राजसमंद, 18 दिसम्बर। आयुष्मान आरोग्य शिविर का प्रथम चरण  जिले में आगामी 31 दिसम्बर तक जारी रहेगा जिसमें विभिन्न प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रो पर शिविरो का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में विभाग की योजनाओं के पात्र लाभार्थी परिवारो का रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है, वहीं शिविर में ऐलोपेथी के साथ – साथ आयुष पद्धति से उपचार की सुविधा मुहैया करवाई जा रही है। यह जानकारी सीएमएचओ डॉ हेमन्त कुमार बिन्दल ने दी।
उन्होंने बताया कि 20 दिसम्बर, शुक्रवार को पीएचसी जिलोला, पीएचसी बली जस्साखेड़ा, पीएचसी उथनोल, पीएचसी मदारिया, पीएचसी मदारिया, पीएचसी बड़ा भाणुजा, पीएचसी कोशीवाड़ा, पीएचसी मझेरा, पीएचसी वरदड़ा, सीएचसी धनेरीया, पीएचसी पीपली अहिरान, पीएचसी साकरोदा पर शिविरो का आयोजन किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि आगामी 24 दिसम्बर, मंगलवार को पीएचसी बरार, सीएचसी नेड़च, पीएचसी ताल, पीएचसी बिजनोल, पीएचसी मचीन्द, पीएचसी ओड़ा, सीएचसी गिलुण्ड, पीएचसी सांसेरा, पीएचसी वणाई में शिविरो का आयोजन होगा। 27 दिसम्बर, शुक्रवार को पीएचसी सलोदा, पीएचसी उठारड़ा, सीएचसी सालोर, पीएचसी काछबली, पीएचसी रीछेड़, पीएचसी गवारड़ी, सीएचसी केलवा में शिविर आयोजित होंगंे। 31 दिसम्बर, मंगलवार को पीएचसी सांयो का खेड़ा, पीएचसी धांयला, पीएचसी पीपली नगर, पीएचसी समीचा, पीएचसी जुणदा में शिविर लगेंगे।
द्वितिय चरण में फॅालोअप शिविरो का होगा आयोजन………………..
सीएमएचओ डॉ हेमन्त कुमार बिन्दल ने बताया कि फॉलोअप शिविर पंचायत समिति मुख्यालय पर आयोजित किये जायेंगे इन शिविरो में प्रथम चरण में आयोजित शिविरो में चिन्हीत हुए रोगी जिनका उपचार विशेषज्ञ चिकित्सको के माध्यम से करवाने के साथ ही दिव्यांगजनो को मेडिकल बोर्ड के माध्यम से जांच करवाकर यूडीआईडी प्रमाण पत्र जारी किये जायेंगे। फॉलोअप शिविरो का आयोजन 31 दिसम्बर, मंगलवार को सीएचसी आमेट व सीएचसी देलवाड़ा में, 1 जनवरी, बुधवार को उपजिला चिकित्सालय भीम व सीएचसी देवगढ़ में , 3 जनवरी शुक्रवार को सीएचसी कांकरोली एवं केलवाड़ा में, 7 जनवरी मंगलवार को सीएचसी रेलमगरा एवं खमनोर में आयोजित होंगे। शिविरो के तृतीय चरण के तहत आर.के जिला चिकित्सालय राजसमंद में 10 जनवरी को रेफरल शिविर का आयोजन किया जायेगा।   

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *