राजसमंद 18 दिसंबर। जिला प्रशासन ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में समस्त वंचित नागरिकों को जोड़ने के लिए विशेष महाअभियान की शुरुआत की है। जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा, जो सामाजिक सुरक्षा योजनाओं को आम जन तक पहुंचाने के प्रति प्रतिबद्ध हैं, ने इस अभियान की शुरुआत करते हुए जिले में अधिक से अधिक नागरिकों को योजना से जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया है।
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना भारत सरकार द्वारा लागू की गई एक महत्वाकांक्षी योजना है, जिसके तहत मात्र 436 रुपए वार्षिक प्रीमियम पर 2 लाख का जीवन बीमा कवर प्रदान किया जाता है। यह योजना 18 से 50 वर्ष की आयु के सभी बचत खाता धारकों के लिए लागू है। प्रीमियम की राशि खाताधारकों के बैंक खाते से ऑटो डेबिट के माध्यम से काटी जाती है। इसी तरह प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना भारत सरकार द्वारा 2015 में शुरू की गई एक महत्वपूर्ण सामाजिक सुरक्षा योजना है, जिसका उद्देश्य आम जनता को सस्ते और सुलभ दुर्घटना बीमा प्रदान करना है। इस योजना के तहत 18 से 70 वर्ष आयु के सभी भारतीय नागरिक ₹20 के वार्षिक प्रीमियम पर 2 लाख रुपए तक का दुर्घटना बीमा प्राप्त कर सकते हैं। आंशिक विकलांगता की स्थिति में ₹1 लाख का कवर दिया जाता है। योजना का प्रीमियम लाभार्थी के बैंक खाते से ऑटो डेबिट सुविधा के माध्यम से काटा जाता है।
इस महाअभियान के तहत प्रशासन का उद्देश्य है कि जिले के सभी पात्र नागरिकों को इस योजना का लाभ मिल सके। खासतौर पर उन वंचित और जरूरतमंद लोगों को जो अभी तक इस योजना का हिस्सा नहीं बने हैं। जिला प्रशासन के प्रयासों के तहत विभिन्न विभागों जैसे कृषि, राजीविका, पंचायती राज और राजस्व विभाग को सक्रिय रूप से शामिल किया गया है। आने वाले दिनों में विशेष शिविरों के माध्यम से इन दोनों योजनाओं में लोगों को जोड़ा जाएगा। साथ ही कलक्टर शीघ्र ही विभागों की वीसी लेंगे।
जिला कलक्टर असावा ने नागरिकों से अपील की है कि वे इस योजना का लाभ उठाएं और अपने जीवन को सुरक्षित बनाएं। साथ ही, यह सुनिश्चित करने के लिए कि योजना का लाभ अधिकतम लोगों तक पहुंचे, प्रशासन विभिन्न जागरूकता अभियान भी चला रहा है। यह महाअभियान सामाजिक सुरक्षा के क्षेत्र में एक मील का पत्थर साबित होगा और जिले के नागरिकों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने में मदद करेगा।
जिला स्तरीय बैंकर्स कार्यशाला में किया आह्वान :
राजीविका के तत्वावधान में जिला स्तरीय बैंकर्स कार्यशाला का आयोजन जिला परिषद सभागार भवन राजसमंद में किया गया। जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा, जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी बृजमोहन बैरवा, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी व जिला परियोजना प्रबंधक राजीविका डॉ. सुमन अजमेरा, डीडीएम नाबार्ड आशीष जैन, अग्रणी जिला प्रबंधक प्रेम शंकर जीनगर, आरसेटी निदेशक दीपक गहलोत द्वारा माँ शारदे के दीप प्रज्वलित करते हुए बैंकर्स कार्यशाला का शुभारंभ किया गया।
कार्यशाला में जिला कलक्टर के उद्बोधन के अंतर्गत कहा गया कि फरवरी माह में मेगा ट्रेड फेयर एवं क्रेडिट लिंकेज केम्प का पुनः आयोजन किया जाएगा जिसमें 30 लाख के उत्पाद विक्रय किये जायेंगे एवं साथ ही विभिन्न बैंकों से फरवरी में मेगा ऋण वितरण शिविर के बारे में चर्चा की गई।
साथ ही प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में समस्त राजीविका से जुड़ी महिलाओं का सेचुरेशन करवाने के लिए बैंकर्स एंव राजीविका कार्मिकों को मिशन मोड़ पर कार्य करने के निर्देश दिए गए। जिले के सभी ट्रेड एसोशिएशन एंव सभी राजकीय विभागों के कार्मिकों को राज सखी एप से राजीविका दीदियों द्वारा निर्मित उत्पाद को सोशल मीडिया पर अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने हेतु भी आव्हान किया। मुख्य कार्यकारी अधिकारी द्वारा राजीविका प्रोडक्ट की अच्छी ब्राण्डिंग एवं पैकेजिंग हेतु निर्देश दिए गए।
राजीविका की महिलाएं देंगी अभियान में योगदान :
इस दौरान जिला परियोजना प्रबंधक डॉ. सुमन अजमेरा ने कहा जिले के अंतर्गत 1 लाख से अधिक परिवार राजीविका योजना से जुड़े हुए है और गरीबी उन्मूलन हेतु राजीविका एक महत्वाकांक्षी परियोजना के रूप में कार्य कर रही है। उन्होंने भारतीय स्टेट बैंक अग्रणी जिला प्रबंधक को राजीविका समूहों की महिलाओं को अधिक से अधिक ऋण जारी करने के लिए अपेक्षित सहयोग हेतु कहा। अग्रणी जिला प्रबंधक एस.बी.आई. द्वारा समूह ऋण में पूर्ण सहयोग हेतु आश्वासन दिया गया। डीडीएम नाबार्ड द्वारा पीपीटी के माध्यम से डिजीटल फाइनेंस एवं आरसेटी डायरेक्टर ने जनरल बैंकिंग की जानकारी प्रदान की।
राजीविका जिला प्रबंधक वित्तीय समावेशन कमल कुमार मारू द्वारा विभिन्न शाखाओं से पधारे हुए शाखा प्रबंधकों को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की गाइडलाइन के अनुसार राजीविका समूहों बैंक ऋण प्रकिया को विस्तार से सीढ़ी दर सीढ़ी प्रशिक्षण दिया एवं राजीविका स्वयं सहायता समूह के पंचसूत्र नियमों के बारे में एवं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति व सुरक्षा बीमा योजना वित्तिय समावेशन डिजिटल फाइनेंस इंटरप्राइजेज फाइनेंस मुद्रा लोन, बीमा पेंशन आदि योजनाओं के बारे में प्रोजेक्टर के माध्यम से जानकारी दी गई।
इस दौरान क्षेत्रीय प्रबंधक एसबीआई, क्लस्टर हेड एचडीएफसी बैंक, रिजनल हेड सेल्स आईसीआईसी बैंक, जिले के विभिन्न बैंकों से 48 बैंक मैनेजर और राजीविका जिला फाइनेंस मैनेजर कालूराम हींगड़, जिला लेखाकार हेमन्त छीपा, केशियर रवि शंकर तिवाड़ी, मुकेश नवल मनीष मेवाड़ा, वाई. पी. श्रेया हाजरा, महिला निधि रिजनल मैनेजर रणजीत नागर, असिस्टेन्ट मैनेजर, पीए-एमआईएस, समस्त ब्लॉक परियोजना प्रबंधक, एरिया कॉर्डिनेटर, बैंक सखी आदि राजीविका स्टाफ उपस्थिति रहें।
संचालन जिला प्रबंधक भेरुलाल बुनकर द्वारा किया गया।
Leave a Reply