राजसमन्द, 18 दिसंबर। सुशासन सप्ताह के तहत ‘प्रशासन गाँव की ओर-2024’ शिविरों का आयोजन 19 दिसंबर से 24 दिसंबर तक किया जाएगा। इस अभियान का उद्देश्य सुशासन को प्रोत्साहित करते हुए केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुँचाना है। कलक्टर बालमुकुंद असावा ने इसे लेकर दिशा निर्देश जारी किए हैं। एडीएम नरेश बुनकर इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं।
आदेश अनुसार प्रत्येक पंचायत समिति मुख्यालय पर विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे। इन शिविरों में आमजन की शिकायतों का निस्तारण, राजस्थान सम्पर्क पोर्टल और सीपीग्राम्स पोर्टल पर प्राप्त परिवादों का समाधान, तथा राजस्थान लोक सेवाओं की गारंटी अधिनियम 2011 के तहत प्राप्त आवेदनों का निस्तारण किया जाएगा।
“प्रशासन गाँव की ओर 2024” अभियान के तहत विशेष शिविरों का आयोजन पंचायत समितियों में निर्धारित तिथियों पर किया जाएगा। 19 दिसंबर 2024 को राजसमन्द और कुम्भलगढ़ पंचायत समितियों में शिविर आयोजित किए जाएंगे। 20 दिसंबर 2024 को भीम और देवगढ़ पंचायत समितियों में शिविर होंगे। इसके बाद 23 दिसंबर 2024 को आमेट और खमनोर पंचायत समितियों में शिविरों का आयोजन किया जाएगा। अंत में, 24 दिसंबर 2024 को खमनोर, देलवाड़ा और रेलमगरा पंचायत समितियों में शिविर आयोजित किए जाएंगे। प्रत्येक शिविर का आयोजन संबंधित पंचायत समिति मुख्यालय पर होगा और इसकी जिम्मेदारी संबंधित उपखण्ड अधिकारी को सौंपी गई है।
शिविरों में प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाएगा। संपर्क पोर्टल एवं सीपीग्राम्स पोर्टल पर लंबित शिकायतों का समाधान किया जाएगा। राजस्थान लोक सेवाओं की गारंटी अधिनियम के तहत प्राप्त आवेदनों का निस्तारण किया जाएगा। सफलताओं की कहानियाँ संग्रहित कर प्रचारित की जाएंगी। असंतुष्ट परिवादियों को बुलाकर उनके प्रकरणों का निस्तारण। इस अभियान के माध्यम से आमजन की समस्याओं का प्रभावी समाधान करते हुए सुशासन को बढ़ावा देने के लिए प्रशासन पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है।
Leave a Reply