राजसमंद। गुरुवार को कलेक्ट्रेट के डीओआईटी वीसी कक्ष में आयोजित हुई जिला स्तरीय जनसुनवाई कई लोगों के लिए राहत लेकर आई। कलक्टर बालमुकुंद असावा ने हर समस्या को गंभीरता से सुनते हुए प्रयास किया कि समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान होकर लोगों को अधिकाधिक राहत मिल सके।
ग्राम रेलमगरा से एक प्रार्थी सोहन लाल पिता पन्ना लाल सालवी प्रार्थना पत्र लेकर आया और उसके निवास के नजदीक रास्ते से पत्थर हटवाने की मांग की। इस पर कलक्टर ने तुरंत प्रभाव से पंचायत समिति रेलमगरा के विकास अधिकारी को कार्रवाई के निर्देश दिए।
विकास अधिकारी ने भी तुरंत प्रभाव से ग्राम विकास अधिकारी के साथ टीम भेजी और जेसीबी से मौके पर तुरंत पत्थर हटवा दिए। जनसुनवाई के बीच में ही जिला परिषद की ओर से उपस्थित लेखाधिकारी ने जिला कलक्टर को जेसीबी से पत्थर हटाते हुए तस्वीरें प्रस्तुत की जिस पर कलक्टर ने कहा कि सभी विभाग आमजन की शिकायतों को लेकर इसी तरह तत्परता दिखाएं और राज्य सरकार की मंशा अनुसार समय पर राहत देना सुनिश्चित करें।
राज्य सरकार की मंशा अनुरूप जिला स्तरीय जनसुनवाई आमजन के लिए सहारा बन रही है, जहां लोग अपनी समस्याओं को सीधे प्रशासन के समक्ष रख सकते हैं। इस पहल से जनता और प्रशासन के बीच संवाद की दूरी कम हुई है, जिससे नागरिकों की शिकायतों के त्वरित निवारण की प्रक्रिया आसान हो गई है।
जनसुनवाई के माध्यम से निर्धन, वंचित और जरूरतमंद लोग बिना किसी बाधा के अपनी समस्याएं रख पाते हैं, जिन पर संबंधित अधिकारियों द्वारा तुरंत कार्रवाई की जाती है। यह पहल न केवल प्रशासनिक पारदर्शिता और जवाबदेही को बढ़ावा दे रही है, बल्कि आमजन का शासन पर विश्वास भी मजबूत कर रही है।
Leave a Reply