सिक्यूरिटी प्रशिक्षण एवं रोजगार के लिए लगेंगे शिविर, पात्र बेरोजगार युवा कर सकेंगे आवेदन

राजसमंद। जिला परिषद एसीईओ डॉ सुमन अजमेरा ने बताया है कि भर्ती अधिकारी कमाण्डेट क्षेत्रीय प्रशिक्षण अकादमी उदयपुर के पत्र के संदर्भ में सिक्यूरिटी प्रशिक्षण एवं रोजगार हेतु बेरोजगार युवाओं के चयन के लिए पंचायत समिति स्तर पर एक दिवसीय पंजीयन एवं चयन शिविर आयोजित किए जाएंगे। इसके लिए सभी विकास अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।

शिविर का आयोजन पंचायत समितियों में निर्धारित तिथियों पर किया जाएगा। आमेट पंचायत समिति में शिविर 22 दिसंबर 2024 को आयोजित होगा। इसके बाद भीम पंचायत समिति में 23 दिसंबर 2024 को, देवगढ़ पंचायत समिति में 24 दिसंबर 2024 को, कुंभलगढ़ पंचायत समिति में 25 दिसंबर 2024 को, खमनोर पंचायत समिति में 26 दिसंबर 2024 को, देलवाड़ा पंचायत समिति में 27 दिसंबर 2024 को, रेलमगरा पंचायत समिति में 28 दिसंबर 2024 को और अंत में राजसमंद पंचायत समिति में 29 दिसंबर 2024 को शिविर का आयोजन किया जाएगा।

डॉ अजमेरा ने बताया कि सभी पंचायत समितियों को इन शिविरों के सफल आयोजन हेतु आवश्यक व्यवस्थाएं एवं सहयोग हेतु निर्देशित किया गया है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *