जिलेभर में दिनांक 22.12.2024 को आयोजित हुई राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 2173 लंबित प्रकरणों का निस्तारण हुआ। संतोष अग्रवाल, अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश (सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजसमंद) ने बताया कि अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राघवेन्द्र काछवाल एवं सदस्य सचिव, राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार दिनांक 22.12.2024 को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 11 बैंच गठित कर 5428 प्रकरणों का राजीनामा से निस्तारण हेतु रैफर किये गये थे, जिनमें से कुल 2173 लंबित प्रकरणों का निस्तारण किया गया एवं 9 करोड़ 91 लाख रुपये से अधिक की राशि के अवाॅर्ड जारी हुए। राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारंभ राधवेन्द्र काछवाल, जिला एवं सेशन न्यायाधीश द्वारा सरस्वती मां के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया।
लोक अदालत में विभिन्न राजकीय विभागों यथा विद्युत विभाग, टेलीफोन विभाग तथा विभिन्न बैंक स्टेट बैंक आॅफ इंडिया, बैंक आॅफ इंडिया, बैंक आॅफ बड़ौदा, राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैंक केलवा, कांकरोली, विभिन्न वित्तिय संस्थानों इत्यादि के प्रतिनिधि समस्त रिकाॅर्ड लेकर उपस्थित रहे और राजीनामा के मामलों में सक्रिय सहयोग किया।
जिले के समस्त न्यायालयों में गठित बैंचों के समक्ष पक्षकारान् की भीड़ रही। पक्षकारान् ने वसूली के प्रकरणों का हाथो-हाथ बैंक से छूट स्कीम का फायदा लेते हुए राजीनामा किया, लोक अदालत से न्यायालय में वर्षों से लंबित प्रकरणों का राजीनामा के माध्यम से निस्तारण हुआ। पक्षकारों ने शीघ्र न्याय प्राप्त किया, मधुर संबंध भी बने रहे तथा न्यायालय फीस भी पुनः प्राप्त करेंगे तथा राजीनामा के पश्चात् पक्षकार खुशी-खुशी अपने घर गये।जिला मुख्यालय पर गठित बैंचों में राधवेन्द्र काछवाल, जिला एवं सेशन न्यायाधीश, अश्विनी कुमार यादव, न्यायाधीश पारिवारिक न्यायालय एवं मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण, संतोष अग्रवाल सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश),व सुश्री साक्षी शर्मा, सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट बैंच के समक्ष अध्यक्ष के रूप में उपस्थित रहे। लोक अदालत के पश्चात् श्री अग्रवाल ने न्यायिक अधिकारीगण, अधिवक्तागण, कर्मचारीगण व पक्षकारों का आभार व्यक्त किया।
Leave a Reply