मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर अब तक 27 हजार 618 लोगो ने लिया लाभ

राजसमंद, 27 दिसम्बर। प्रदेश भर में राज्य सरकार की प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर में ग्रामीणजन उत्साह के साथ शिविरो में पहुंच रहे है जहां जांच व उपचार के साथ ही चिकित्सा विभाग जनकल्याणकारी योजनाओं में पंजीकरण करवा लाभान्वित हो रहे है। जिले में अब तक आयोजित 50 शिविरो में 28 हजार 532 लोगो ने भाग लेकर स्वास्थ्य जांच, उपचार एवं परामर्श लिया है। यह जानकारी सीएमएचओ डॉ हेमन्त कुमार बिन्दल ने दी।

लगभग 10 हजार लोगो की हुई कैंसर स्क्रीनिंग, 149 संभावित रोगी मिले

उन्होंने बताया कि आयुष्मान आरोग्य शिविरो में 5 हजार 973 लोगो की ओरल कैंसर, 2 हजार 885 की ब्रेस्ट कैंसर एवं 1 हजार 23 की सर्वाकिल कैंसर की स्क्रीनिंग की गई जिसमें ओरल कैंसर के 124 संभावित मरीज, ब्रेस्ट कैंसर के 22 संभावित मरीज व 3 संभावित मरीज सर्वाकिल कैंसर के मिले है। शिविरो में 959 गर्भवती महिलाओं ने प्रसव पूर्व सेवायें ली तथा परिवार कल्याण कार्यक्रम में 1291 पुरूष एवं 1200 महिलाओ को विभिन्न साधनो का वितरण किया गया। मोतियाबिंद के 347 रोगीयों को चिन्हीत किया गया तथा 196 चश्मो का वितरण किया गया।

12 हजार 214 लोगो की डायबिटिज जांच व 12 हजार 903 लोगो की हुई बी.पी जांच

अब तक आयोजित हुए शिविरो में 12 हजार 214 लोगो की डायबिटिज स्क्रीनिंग की गई जिसमें से 1 हजार 22 लोग पॉजिटिव मिले वही 12 हजार 903 लोगो की बी.पी स्क्रीनिंग में 1 हजार 8 लोग पॉजिटिव पाये गये। 809 लोगो ने शिविरो में टेली कन्सलटेंसी द्वारा सुपरस्पेशलिस्ट से परामर्श प्राप्त किया तथा 1274 लोगो ने टेलीकन्सलटेंसी के माध्यम से विशेषज्ञो से परामर्श प्राप्त किया। शिविर में 107 लोगो एम्बूलेंस के माध्यम से उच्च चिकित्सा संस्थानो पर रेफर किया गया।

एलोपैथी से हुआ 16 हजार 156 रोगियों का उपचार

शिविरो में एलोपैथी पद्धिति से 16 हजार 156 रोगियों की जांच कर मौके पर उपचार दिया गया वहीं आयुष पद्धति से 2 हजार 802 मरीजो ने उपचार लिया। 2 हजार 750 टी.बी सम्भावित मरीजो की जांच की गई जिसमें से 16 व्यक्ति टी.बी पॉजिटिव पाये गये वहीं 101 टी.बी मरीजो को निक्षय पोषण योजना से लाभान्वित किया गया। 2 हजार 222 मरीज नाक, कान, गला रोग से पीड़ीत पाये गये जिनको मौके पर ही परामर्श व उपचार दिया गया। दन्त व मुंह के रोगो से ग्रस्त 1799 की जांच कर उपचार किया गया। 23 हजार 634 मरीजो को निःशुल्क दवा योजना के तहत दवा वितरण कर लाभान्वित किया गया।

7 हजार 773 लोगो की बनाई आभा आईडी

जिले में आयोजित आयुष्मान आरोग्य शिविरो में 7 हजार 773 लोगो की आभा आईडी बनाई गई तथा प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना के तहत 860 लोगो की ईकेवाईसी तथा 821 लोगो को आयुष्मान कार्ड का वितरण किया गया।

प्रथम चरण में 4 शिविर अभी बाकी

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर आयोजित होने वाले प्रथम चरण के आयुष्मान आरोग्य शिविरो के तहत अब 4 शिविर बाकी है। जो 30 दिसम्बर को पीएचसी जुणदा ब्लॉक रेलमगरा, 31 दिसम्बर को पीएचसी पीपलीनगर ब्लॉक भीम, धांयला ब्लॉक खमनोर, पीएचसी समीचा ब्लॉक कुम्भलगढ़ में आयोजित होंगे वहीं द्वितिय चरण के फॉलोअप शिविर सभी पंचायत समिति मुख्यालय के चिकित्सा संस्थानो पर आयोजित किये जायेंगे।   

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *