मोही की गलियों में घूमकर जिला कलेक्टर ने आमजन से किया समस्याओं पर सीधा संवाद

राजसमंद 24 मई। जिला कलेक्टर डॉ भंवर लाल आमजन की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए अत्यंत गंभीर दिखाई दे रहे हैं और अब आमजन से सीधा संवाद कर रहे हैं। गुरुवार को रात्रि चौपाल संपन्न करने के पश्चात शुक्रवार को सुबह-सुबह वे अचानक मोही ग्राम पंचायत की गलियों में पहुंच गए। यहां उन्होंने कई इलाकों में जाकर आम जन की समस्याओं के बारे में पूछा। जिला कलेक्टर ने पेयजल, विद्युत सप्लाई, चिकित्सा व्यवस्थाएं सहित विभिन्न विषयों पर आम जन से सीधा संवाद किया। जिला कलेक्टर ने विशेष तौर पर घरों में जाकर पेयजल व्यवस्था पर फीडबैक लिया साथी पानी की गुणवत्ता भी देखी। आमजन ने भी जिला कलेक्टर को अपनी-अपनी समस्याओं से अवगत कराया जिस पर जिला कलेक्टर ने समस्या के समाधान के निर्देश दिए। इसके पश्चात जिला कलेक्टर ने मोही में स्थित गौशाला एवं नरेगा के जारी कार्यों का निरीक्षण किया। जिला कलेक्टर ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण सुरक्षा का संदेश भी दिया। साथ ही यहां पंचफल उद्यान और चारागाह का मुआयना किया। भाना में खेल स्टेडियम का भी कलेक्टर ने निरीक्षण किया और मौके पर ही अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *