राजसमंद, 12 अक्टूबर। जिला कलेक्टर श्री बालमुकुंद असावा ने शनिवार को नगर परिषद और सार्वजनिक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के अधिकारियों के साथ अपने कक्ष में बैठक ली। इस बैठक में शहर की साफ-सफाई और सड़कों की मरम्मत सहित विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा की गई।
कलेक्टर श्री असावा ने नगर परिषद को शहर में साफ-सफाई हेतु जारी अभियान को लेकर दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने शहर में वार्डवार सफाई व्यवस्था, ग्राउंड पर काम कर रही टीम, संसाधन, आगे की योजनाओं आदि को लेकर विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सफाई व्यवस्था में कमी न रहे और शहर स्वच्छ रहे। इस हेतु नगर परिषद आयुक्त नियमित मॉनिटरिंग करे और निरंतर फील्ड विजिट करे।
जिला कलक्टर ने दोनों विभागों को आपसी समन्वय से कार्य करते हुए सड़कों के मरम्मत कार्य को प्राथमिकता से पूरा करने के निर्देश दिए। आगामी 15 अक्टूबर को जिलेभर में शुरू होने जा रहे स्वच्छता महाअभियान के तहत उन्होंने इरिगेशन पाल पर विशेष अभियान चलाने पर जोर दिया और अभी से ही तैयारियां करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने जोर देकर कहा कि विकास कार्यों में गुणवत्ता और समयबद्धता सुनिश्चित की जाए, ताकि नागरिकों को असुविधा का सामना न करना पड़े।
Leave a Reply