राजसमंद 17 सितंबर। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर राज्य सरकार के निर्देशानुसार राज्यभर में स्वच्छता ही सेवा अभियान का शुभारंभ हुआ। माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने जयपुर में मालवीय नगर पुलिया के पास राज्य स्तर पर इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
राजसमंद में जिला कलक्टर शुभम चौधरी ने मंगलवार को नौ चौकी पाल पर स्वयं श्रमदान कर जिले में ‘स्वच्छता ही सेवा’ पखवाड़े की शुरूआत की। इस अवसर पर कलक्टर ने आमजन को जिम्मेदार नागरिक का कर्तव्य निभाते हुए शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए स्वच्छता की शपथ भी दिलाई। उनके नेतृत्व में अधिकारियों, कर्मचारियों, स्थानीय जन और सफाई कर्मियों ने यहां साफ सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया। इस अवसर पर उन्होंने ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री द्वारा 2 अक्टूबर 2014 को स्वच्छ भारत मिशन राष्ट्रीय आंदोलन के रूप में शुरू किया गया था, जिसके सार्थक परिणाम हम सभी को देश में दिख रहे हैं। इसी क्रम में में आज से ‘स्वच्छता ही सेवा’ पखवाड़े की शुरूआत की जा रही है। जिसके तहत 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक प्रदेशभर में सामूहिक जन भागीदारी के श्रमदान के माध्यम से गांवों एवं शहरों में सफाई तथा स्वच्छता का कार्य किया जा रहा है। कलक्टर ने कहा कि हर व्यक्ति के स्वभाव और संस्कार में स्वच्छता हो, स्वच्छता अभियान में जन सहभागिता जरूरी है, जब अधिक से अधिक लोग स्वच्छता में जोड़ते हैं तो बेहतर परिणाम दिखाई देते हैं। उन्होंने कहा कि स्वच्छता एवं स्वस्थता एक दूसरे के पर्याय हैं। जिस जगह स्वच्छता रहती है, वहां स्वस्थता अवश्य होगी। उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण स्वच्छता बिना जन सहयोग के संभव नहीं है। ऐसे में हम सभी स्वच्छता के विजन को ध्यान में रखते हुए अपने नागरिक कर्तव्य निभाकर इस अभियान का हिस्सा बनें।
यहां उपस्थित एडीएम नरेश बुनकर ने कहा कि इस महा अभियान में सफाई मित्र स्वच्छता के प्रहरी हैं। उनका बेहतर स्वास्थ्य एवं आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से हम सभी प्रण लें कि हम न केवल अपने घरों को बल्कि देश एवं प्रदेश को स्वच्छ बनाएंगे। साथ ही, स्वच्छ तथा स्वस्थ भारत बनाने की दिशा में मिलकर काम करेंगे। कार्यक्रम में समाजसेवी मान सिंह बारहठ, जिला परिषद सीईओ बृजमोहन बैरवा, नागर परिषद आयुक्त बृजेश राय, डीपीएम राजिविका सुमन अजमेरा सहित अन्य उपस्थित रहे।
Leave a Reply