नाथद्वारा में रसोई गैस सिलेंडर भभकने से शहर के सुखाड़िया नगर में एक बच्चे सहित परिवार के तीन लोग झुलस गए। आसपास के लोगों की मदद से सभी को जिला अस्पताल के ट्रोमा सेंटर लाया गया। जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपाचर के बाद सभी को उदयपुर रेफर कर दिया। रविवार की सुबह मीरा देवी(60) चाय बनाने के लिए रसोई में पहुंची। इस दौरान जैसे ही गैस जलाई चूल्हे ने आग पकड़ ली।
इस दौरान मीरा देवी झुलस कर नीचे गिर गईं। इसे देखकर मीरा देवी की बहू मीनाक्षी (45) वहां पहुंची तो वह भी झुलस गई। मीनाक्षी के साथ पीछे आ रहा पुत्र हिमांशु(12) भी रसोई में आ गया। जिससे वह भी चपेट में आ गया। इस दौरान पड़ोसियों की मदद से घायलों को नाथद्वारा के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया। जहां उन्हें उदयपुर रेफर कर दिया। डॉक्टर ने बताया कि सास मीरा देवी आग से करीब 60% झुलस गई हैं।
Leave a Reply