पुलिस थाना देलवाडा पर दिनांक 16.04.2024 को सुबह विक्रम सिंह पिता मेहताब सिंह चौहान राजपुत निवासी कल्ला खेडी विरान, नाथद्वारा ने
रिपेार्ट दर्ज करवाई जिसमे बताया की दिनांक 13.04.2024 को मेरी मां अनन्ता हॉस्पिटल में भर्ती होने से मोटरसाईकिल नम्बर RJ 30 SV 4122 हीरो स्पलेण्डर से अनन्ता हॉस्पिटल माता की देख रेख करने गया था मोटरसाईकिल स्टेण्ड पर खडी कर मेरी मां की देखरेख में लग गया दिनांक 16.04.2024 को सुबह मोटरसाईकिल स्टेण्ड पर मोटरसाईकिल लेने गया तो मोटरसाईकिल नही मिली पुरे हॉस्पिटल केम्पस में मोटरसाईकिल की तलाश की मगर कही पर नही मिली कोई अज्ञात व्यक्ति मेरी मोटरसाईकिल को चुरा ले गया है। रिर्पोट प्राप्त होने पर प्रकरण संख्या 35/2024 धारा 379 भादस में दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। गठीत टीम नवजया त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक राजसमन्द के निर्देशानुसार एंव महेन्द्र पारीक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजसमन्द व सुखवाल वृताधिकारी वृत नाथद्वारा के थानाधिकारी कमलेन्द्र सिंह थाना देलवाडा, द्वारा
थाना हाजा पर स्वयं थानाधिकारी के नेत्रत्व में हैड कानि विक्रम सिह, कानि लीलाधर, नारायण लाल, हेमराज, व तेजपाल का चयन कर एक टीम का गठन किया गया।
गिरफ्तारी:-ंउचय पुलिस टीम द्वारा घटना क्रम के साक्ष्य को जोडते हुए सरगर्मी से जाकर तलाश की पुर्व में नकबजनी व चोरी में सजायाब्ता एंव सदिग्ध व्यक्तियो से मनोवेज्ञानिक एंव गहनता से पुछताछ की गई एंव सदिग्धो पर पेनी नजर रखी गई। विक्रम सिह, राजेन्द्र सिह व गोर्धनसिह की संदीग्ध गतिविधिया होने से मनोवेज्ञानिक एंव गहनता से पुछताछ की गई तो दिनांक 16.04.2024 को अनन्ता होस्पीटल परीसर से मोटरसाईकिल चोरी करना स्वीकार कर थाना सर्कल में व आसपास क्षेत्र में की गई मोटरसाईकिल चोरीयो का भी खुलासा कराते हुए आरोपियों के कब्जे से कुल 15 मोटरसाईकिले होना स्वीकार करने से तीनो शातिर को मोटरसाईकिल चोरो को गिरफतार कर प्रकरण हाजा में चुराई गई मोटरसाईकिल व पुर्व में आस पास क्षेत्र से चोरी की गई कुल 15
मोटरसाईकिले बरामद की गई।
मोटरसाईकिल चोरी करने वाले शातिर गिरोह का राजसमंद जिले की देलवाडा पुलिस ने किया पर्दाफश
by
Leave a Reply