जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा ने देर शाम किया जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण

राजसमंद, 30 सितंबर। जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा ने सोमवार देर शाम राजसमंद स्थित आर.के. जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। सीएमएचओ डॉ हेमंत बिंदल एवं पीएमओ डॉ. रमेश रजक ने उन्हें अस्पताल के विभिन्न विभागों और सुविधाओं का अवलोकन कराया। इस दौरान उपखंड अधिकारी बृजेश गुप्ता भी मौजूद रहे।

निरीक्षण के दौरान कलक्टर असावा ने पुरुष वार्ड, महिला वार्ड, शिशु वार्ड, आईसीयू और इमरजेंसी सहित सभी प्रमुख विभागों का निरीक्षण किया। उन्होंने भर्ती मरीजों से बातचीत कर उनकी समस्याओं और उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली। मरीजों से प्राप्त फीडबैक के आधार पर उन्होंने चिकित्सा अधिकारियों को तुरंत दिशा-निर्देश दिए। 

निरीक्षण के दौरान श्री असावा ने निशुल्क दवा वितरण योजना, प्रयोगशाला और निशुल्क जांच सेवाओं के क्रियान्वयन की स्थिति पर जानकारी ली। दवाइयों का स्टॉक देखा, चिकित्सालय में मौजूद चिकित्सकों से महत्वपूर्ण विषयों पर बात की, अस्पताल स्टाफ की उपलब्धता, संसाधनों की स्थिति और एम्बुलेंस सेवाओं के बारे में भी उन्होंने सीएमएचओ तथा पीएमओ से चर्चा की। उपचार के लिए आए मरीजों से भी संवाद कर अस्पताल की सेवाओं पर सीधा फीडबैक प्राप्त किया।

अस्पताल परिसर की साफ-सफाई, शौचालयों और पार्किंग व्यवस्था का भी जायजा लेते हुए कलक्टर ने यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि भविष्य में आवश्यक सुविधाओं की पूर्ति हो सके। बाल चिकित्सालय और जानना वार्ड को विशेष तौर पर देखा।

निरीक्षण के अंत में कलक्टर ने चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिया कि अस्पताल की सभी सुविधाओं का प्रभावी उपयोग हो और सरकार की स्वास्थ्य योजनाओं का श्रेष्ठ क्रियान्वयन किया जाए। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने यही सुनिश्चित करने का प्रयास किया कि स्वास्थ्य से संबंधित किसी भी योजना से आमजन वंचित नहीं रहे तथा अस्पताल में मरीजों को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवाएं मिलती रहे।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *