जिला कलक्टर ने मोही में किया मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर का अवलोकन

राजसमंद,। जिला कलक्टर बाल मुकुंद असावा ने राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर  चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर के तहत मोही प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर आयोजित शिविर का निरीक्षण किया तथा वहां आमजन को दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं का अवलोकन कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
जिला कलक्टर ने आशा सहयोगिनीयों से आयुष्मान आरोग्य योजना के तहत ईकेवाईसी कार्य एवं कार्ड वितरण के कार्य का अवलोकन किया तथा उन्हे शिविर में शत प्रतिशत ईकेवाईसी एवं कार्ड वितरण करने के लिये निर्देशित किया। उन्होने वहां उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अलावा शेष लोगो को प्रेरीत कर मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना से जोड़ने के लिये आव्हान किया जिससे लोगो का उपचार सरकारी एवं प्राईवेट चिकित्सा संस्थानो में बिल्कुल कैशलेस हो सके तथा योजना से लाभान्वित हो सके।
सीएमएचओ डॉ हेमन्त बिन्दल ने शिविर के दौरान विभाग द्वारा दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी दी तथा शिविर का अवलोकन करवाया।
जिला कलक्टर ने शिविर में नैत्र चिकित्सक एवं दन्त चिकित्सक को शिविर के साथ ही नजदीकी स्कूल में जाकर बच्चो की हैल्थ स्क्रीनिंग के लिये निर्देशित किया जिससे बच्चो में दन्त एवं नजर से सम्बन्धित बिमारीयों की पहचान की जा सके तथा समय पर उनका उपचार सुनिश्चित किया जा सके।


जिला कलक्टर ने बनवाई आभा आईडी………………………………….
जिला कलक्टर बाल मुकंुद असावा ने मोही प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में आयोजित मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर में स्वयं का आधार कार्ड देकर आभा आईडी बनवाई तथा आमजन में आभा आईडी बनाने की आवश्यकता को लेकर संदेश दिया। आभा आईडी एक हैल्थ आईडी कार्ड जिसके जरिए भारतीय नागरिको की स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी एक ही जगह पर इकठ्ठी होती है। आभा कार्ड में 14 अंको का एक युनिक नम्बर होता है। इस नम्बर की मदद से आप अपने स्वास्थ्य रिकॉर्ड को डिजिटल रूप से सेव कर सकते है और उसका इस्तेमाल कर सकते है।
मोही पीएचसी भवन का किया निरीक्षण
जिला कलक्टर बाल मुकुंद असावा ने मोही प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में चिकित्सा अधिकारी कक्ष, दवा वितरण केन्द्र, प्रसव कक्ष एवं जांच प्रयोगशाला का भी निरीक्षण किया तथा चिकित्सा संस्थान में साफ – सफाई को लेकर विशेष दिशा निर्देश दिये। उन्होंने स्टोर में भी रेक्स लगाकर दवाईंयो समुचित भण्डारण को लेकर दिशा निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान उनके साथ सीएमएचओ डॉ हेमन्त कुमार बिन्दल, खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजकुमार खोलिया , चिकित्सा अधिकारी प्रभारी अभिषेक व्यास उपस्थित थे।


मोही में संयुक्त निदेशक डॉ प्रकाश चन्द्र शर्मा ने भी किया निरीक्षण
मोही में आयोजित मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर का विभाग के संयुक्त निदेशक जोन उदयपुर डॉ प्रकाश चन्द्र शर्मा ने भी औचक निरीक्षण किया तथा वहां आमजन को दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं का अवलोकन किया। 

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *