राजसमंद, 21 दिसम्बर। उच्च रोगीभार वाले चिकित्सा संस्थाओं में दूर से आने वाले रोगी एवं उनके परिजनों को रजिस्ट्रेशन के लिये लाइन में खड़ा न रहना पड़े इसके लिये आवश्यकतानुसार रजिस्ट्रेशन काउन्टर में वृद्धि करने तथा विभिन्न जांचो के परिणामो के लिये आमजन को इंतजार नही करना पडे़ इसके लिये दिन में दो बार परिणामो की व्यवस्था तथा संस्थान पर ही अधिकतम जांचो की व्यवस्था सुनिश्चित हो इसके लिये ऑनलाईन ट्रेकिंग व्यवस्था शिघ्र लागु करें। यह निर्देश जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा ने जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में दिए।
उन्होंने सभी चिकित्सा अधिकारीयों को निर्देशित किया कि वे आमजन को किस प्रकार अपने चिकित्सा संस्थानो में अधिकतम सुविधाएं एवं राहत दे सकें इसके लिये नवाचार करें तथा नवाचार के लिये आवश्यक संसाधनो के लिये जिला प्रशासन को बताएं जिससे हम व्यवस्थाओं की सुदृढीकरण के लिये आवश्यक कार्यवाही कर सकें। उन्होंने सभी चिकित्सा अधिकारी प्रभारीयों को अपने संस्थान पर जांच व्यवस्थाओं को सुदृढ बनाने के लिये निर्देशित किया जिससे सभी आवश्यक जांच सुविधाएं सरकारी संस्थान पर ही उपलब्ध हो सके तथा प्राईवेट लेब पर जांच करवाने के लिये आमजन नही भटके तथा सरकार की कैशलेस उपचार की संकल्पना का समुचित लाभ आमजन को दिया जा सके।
उन्होंने उपजिला चिकित्सालय भीम में ओपीडी की तुलना में कम जांच को गम्भीरता से लिया तथा सीएमएचओ को आवश्यक कार्यवाही के लिये निर्देशित किया। उन्होंने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी आर.के जिला चिकित्सालय, प्रमुख जिला चिकित्सालय नाथद्वारा व भीम को दिन में दो बार सुबह 11 से 11.30 बजे के मध्य तथा दोपहर 2 बजे जांच परिणामों की सुविधा देने के लिये निर्देशित किया जिससे आमजन को जांच परिणामो के लिये इंतजार नही करना पडे़। उन्होंने मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना की समीक्षा के दौरान उपजिला चिकित्सालय भीम, सीएचसी खमनोर, केलवाड़ा व आमेट में कम टीआईडी जनरेशन को लेकर चेताया तथा पात्र परिवारों को योजना से लाभान्वित करने के लिये निर्देशित किया।
उन्होंने कहा कि शीघ्र ही सम्पूर्ण जिले में अधिक से अधिक परिवारो को योजना से जोड़ने के लिये विशेष अभियान संचालित किया जायेगा। उन्होंने मां वाउचर योजना की समीक्षा करते हुए अधिकारीयों से निरन्तर मोनिटरिंग के लिये निर्देशित किया तथा लाभार्थीयों से भी फिड बैक लेने के लिये निर्देशित किया जिससे लाभार्थी गर्भवती महिलाओं को योजना का पूरा लाभ मिले। उन्होंने सभी चिकित्सा अधिकारी प्रभारियों को स्थानीय भामाशाहों को प्रेरित कर चिकित्सा संस्थानों में आवश्यक संसाधनो एवं विकास कार्य करने के लिये प्रेरीत करने के लिए निर्देशित किया तथा भामाशाहो को उचित प्लेटफॅार्म पर प्रोत्साहित एवं पुरूस्कृत करने के लिये भी निर्देशित किया। उन्होंने सभी चिकित्सा संस्थानो के प्रभारी अधिकारियों से चिकित्सा संस्थान में सफाई एवं स्वच्छता के साथ ही स्टोर में दवाओं के उचित भण्डारण को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने आर.के जिला चिकित्सालय के तीसरी बार राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानको को पूरा करने पर सभी को बधाई दी तथा आमजन को हित में निरंतर कार्य करने के लिये प्रेरीत किया।
इससे पूर्व सीएमएचओ डॉ हेमन्त कुमार बिन्दल ने पूर्व बैठक की अनुपालना रिपोर्ट से अवगत करवाया तथा सभी चिकित्सा अधिकारी प्रभारियों को मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के तहत आमजन को अधिक से अधिक लाभान्वित करने के लिये निर्देशित किया। बैठक में जिला नोडल अधिकारी निःशुल्क दवा एवं जांच योजना डॉ अनिल जैन ने योजनाओं की समीक्षा हेतु प्रस्तुतीकरण दिया। सीएमएचओ ने 100 दिवसीय टीबी कैंपेन को लेकर नेशनल टीम द्वारा दिये गये सकारात्मक फिड बैक को लेकर सभी चिकित्सा अधिकारीयों को बधाई दी।
जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुरेश मीणा ने मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत सैक्टरवार गर्भवती महिलाओं के पंजीयन, प्रसव पूर्व जांच एवं संस्थागत प्रसव को लेकर विस्तार से समीक्षा की तथा चिकित्सा अधिकारीयों को स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं आशा से निरंतर संवाद एवं मोनिटरिंग के लिये निर्देशित किया।
डिप्टी सीएमएचओ डॉ नरेन्द्र कुमार यादव ने परिवार कल्याण कार्यक्रम, डिप्टी सीएमएचओ हैल्थ डॉ नवीन कुमार जांगिड़ ने संचारी एवं गैर संचारी रोगों की वस्तुस्थिती की जानकारी बैठक में दी तथा रिपोर्टिंग को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ रामनिवास जाट ने 100 दिवसीय कैंपेन को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
बैठक में विश्व स्वास्थ्य संगठन से डॉ स्वाति मित्तल ने गुणवत्तापूर्ण टीकाकरण कार्यक्रम को लेकर प्रस्तुतिकरण दिया तथा आ रही कमीयों को इंगित कर ठोस क्रियान्वयन के लिए रोड़मैप सुझाया। बैठक में प्रमुख चिकित्सा अधिकारी आर.के जिला चिकित्सालय डॉ रमेश रजक, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी जिला चिकित्सालय नाथद्वारा डॉ कैलाश बिहारी भारद्वाज सहित सभी खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी, चिकित्सा अधिकारी प्रभारी उपस्थित थे।
Leave a Reply