राजसमंद। राजस्थान सरकार के गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने शनिवार को जिले के देवगढ़ क्षेत्र का दौरा किया और अर्जुनगढ़ गांव में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं का संवेदनशीलता के साथ त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाए।
उन्होंने अर्जुनगढ़ स्थित श्री देवनारायण मंदिर में दर्शन कर प्रभु का आशीर्वाद लिया। इसके बाद सामाजिक समर्पण का परिचय देते हुए एक निर्धन परिवार के घर पहुंचकर भोजन ग्रहण किया और समाज के सभी तबकों को साथ लेकर चलने का संदेश दिया।
इस दौरे के दौरान समाजसेवी मानसिंह बाहरठ, जवाहर जाट, नर्बदा शंकर पालीवाल, किशन गुर्जर, और कुलदीप सिंह ताल उपस्थित रहे। मंत्री का जिले में पधारने पर जनप्रतिनिधियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया।
Leave a Reply