राजस्थान सरकार में राज्यमंत्री श्री ओटाराम जी देवासी की पूज्य माताजी श्रीमती दौली बाई जी के देवलोक गमन पर विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने शनिवार को प्रदेश सरकार के सहकारिता मंत्री श्री गौतम जी दक एवं कार्यकर्ताओं के साथ बाली तहसील के पैतृक ग्राम मुंडारा पहुंच कर दिवंगत पुण्यात्मा को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने स्वर्गीय श्रीमती दौली बाई जी के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए कहा, “प्रभु दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें। इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिवार के साथ हैं। मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूँ कि वे परिवारजनों को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।”
इस अवसर पर विधायक माहेश्वरी ने श्री ओटाराम जी देवासी और उनके परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना व्यक्त की। बड़ी संख्या में उपस्थित स्थानीय निवासियों और कार्यकर्ताओं ने भी दिवंगत आत्मा को भावपूर्ण नमन किया।
Leave a Reply