राजसमंद, 7 दिसंबर :- विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने आज क्षय रोग (टीबी) जांच वाहन को हरी झंडी दिखाकर टीबी मुक्त भारत अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने क्षय रोगियों को पोषण आहार (पोषण अर्चित) वितरित कर उनके स्वस्थ जीवन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता प्रकट की।
विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने कहा, “2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने क्षय रोग मुक्त भारत बनाने के लिए दृढ़ संकल्प और पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ कार्य किया है। यह प्रयास अभूतपूर्व है और स्वस्थ भारत के निर्माण में मील का पत्थर साबित हो रहा है।”
उन्होंने उपस्थित चिकित्सकों, चिकित्सा कर्मियों, जनप्रतिनिधियों और जनसमूह को क्षय रोग मुक्त भारत बनाने की शपथ दिलाई। उन्होंने क्षय रोग उन्मूलन में योगदान देने वाले निक्षय मित्रों का सम्मान कर उनके प्रयासों की सराहना की।
क्षय रोग जांच वाहन प्रत्येक ग्राम पंचायत में जाकर क्षय रोगियों की पहचान, जांच और उपचार करेगा। यह पहल गांव-गांव तक स्वास्थ्य सेवाओं को पहुंचाने और रोग उन्मूलन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
वर्ष 2025 तक भारत को क्षय रोग मुक्त बनाने का लक्ष्य प्रधानमंत्री मोदी के स्वस्थ भारत अभियान का हिस्सा है। विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने कहा कि यह अभियान देश को न केवल रोग मुक्त बनाएगा, बल्कि स्वस्थ और सशक्त समाज के निर्माण में भी योगदान देगा।
टीबी मुक्त भारत अभियान को जन–आंदोलन बनाने पर दिया जोर
विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने टीबी मुक्त भारत अभियान के शुभारंभ पर जागरूकता बढ़ाने और इसे जन-आंदोलन बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि टीबी पूरी तरह से ठीक हो सकता है और सरकार द्वारा निःशुल्क उपचार और सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं।
विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने कहा, “टीबी से जुड़ी हीन भावना और इसे कलंक मानने की धारणा को समाप्त करना जरूरी है। सही जागरूकता से लोग उपचार के लिए आगे आएंगे। टीबी के कीटाणु हर व्यक्ति में हो सकते हैं, लेकिन सही समय पर उपचार से यह पूरी तरह ठीक हो सकता है।”
उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों और जनप्रतिनिधियों से टीबी उन्मूलन अभियान को हर घर तक पहुंचाने की अपील की। विधायक ने इसे 2025 तक टीबी मुक्त भारत बनाने की दिशा में अहम कदम बताया।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जिला चिकित्सालय पीएमओ डॉ रमेश रजक, CHC कमला नेहरु के अधिकारी, कर्मचारी एवं नर्सिंग विद्यार्थी, एन जी ओ, रेड क्रोस सोसायटी, स्थानीय जन-प्रतिनिधि, उद्योग ईकाईयों के प्रतिनिधि एवं जिला क्षय निवारण के समस्त कार्मिक उपस्थित रहे।
Leave a Reply