श्री चावण्डा माताजी मंदिर में भव्य धार्मिक आयोजन में विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने लिया भाग

विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने ग्राम जूणदा स्थित श्री चावण्डा माताजी मंदिर प्रांगण में ग्रामवासियों द्वारा नवनिर्मित मंदिर पर मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा एवं नव कुण्डीय यज्ञ समारोह में भाग लिया। दस दिवसीय इस धार्मिक आयोजन में उपस्थित होकर श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए और आशीर्वाद प्राप्त किया।

विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने ग्रामवासियों को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए जगत जननी श्री चावण्डा माता से सभी की सुख-समृद्धि की मंगल कामना की।

उन्होंने इस अवसर पर श्री श्री 1008 महंत अवधेशानंद जी महाराज (सूरजकुंड आश्रम) और श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर महंत चेतनदास जी महाराज (सांवलिया धाम मुंगाणा) के दर्शन व आशीर्वाद प्राप्त करने का सौभाग्य लाभ लिया।

कार्यक्रम में उपस्थित समस्त समाज जन, आयोजक समिति, युवा बंधुओं और मातृशक्ति के स्नेह और सम्मान के प्रति आभार व्यक्त किया। विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने कामना की, कि माता रानी सभी की मनोकामनाएं पूर्ण करें।

श्री तुलसी विवाह समारोह में विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी हुईं सम्मिलित

ग्राम पंचायत पीपरड़ा में आयोजित श्री तुलसी विवाह समारोह में विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने सहभागिता कर श्री ठाकुर जी एवं तुलसी जी के दर्शन किए और वैदिक मंत्रोच्चार के बीच सम्पन्न सभी अनुष्ठानों में भाग लिया।

विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने श्री सालिगराम जी और तुलसी जी के विवाह में कन्यादान कर इसे अपने लिए सौभाग्य और हर्ष का पल बताया। उन्होंने इस अवसर पर ग्रामवासियों, समाज जन और मातृशक्ति को सामूहिक भव्य समारोह के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दीं।

समारोह में मिले स्वागत एवं सम्मान के लिए उन्होंने प्रबंधक समिति, युवा बंधुओं और सभी गणमान्य जनों का आभार व्यक्त किया। विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने इस मांगलिक अवसर को सामाजिक समरसता और संस्कृति के अद्भुत उदाहरण के रूप में सराहा।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *