विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने आज गढ़बोर स्थित श्री चारभुजा नाथ मंदिर पहुंचकर प्रभु श्री ठाकुर जी के दर्शन किए। उन्होंने भगवान श्री ठाकुर जी से क्षेत्रवासियों की खुशहाली, सुख-समृद्धि और शांति के लिए प्रार्थना की। उन्होंने कहा, “श्री ठाकुर जी की कृपा सदैव बनी रहे, सभी की मनोकामनाएं पूर्ण हों।”
इसके उपरांत, विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने पुठिया (पड़ासली), मोही, चंपा खेड़ी, शिवपुरा, राजपुरा, केलवा आदि गांवों का दौरा किया। इन ग्रामों में उन्होंने मुंडन, गृह प्रवेश और अन्य मांगलिक कार्यक्रमों में सम्मिलित होकर परिवारों को शुभकामनाएं दीं।
विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने अपने दौरे के दौरान शोक संतप्त परिवारों से भी मुलाकात की और उन्हें सांत्वना प्रदान की। उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में वे उनके साथ खड़ी हैं और हर संभव मदद के लिए तत्पर हैं।
विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने कहा कि जनता के हर सुख-दुख में शामिल होना उनका कर्तव्य है। उन्होंने क्षेत्रवासियों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि विकास कार्यों और सामाजिक सरोकारों के लिए वे सदैव समर्पित रहेंगी।
Leave a Reply