विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि वे बार-बार लोकतंत्र, जनादेश और संविधान का अपमान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस सत्य को स्वीकार करने में विफल रही है कि देश की जनता ने अत्यंत पिछड़े वर्ग के एक साधारण परिवार से आने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में अपना विश्वास प्रकट किया है।
विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने कहा, “कांग्रेस पार्टी संसद में निरंतर शोरगुल, नारेबाजी और हंगामे के माध्यम से देश की छवि को धूमिल करने का प्रयास कर रही है। यह आचरण न केवल अलोकतांत्रिक है, बल्कि देश की प्रगति और विकास को बाधित करने वाला भी है।”
विधायक ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के विरुद्ध कांग्रेस द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव को कांग्रेस नेताओं की निराशा और हताशा का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि यह कदम उस मानसिकता को दर्शाता है, जो लोकतंत्र की मर्यादाओं और संवैधानिक मूल्यों का सम्मान नहीं करती।
Leave a Reply