नाथद्वारा पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी जिला राजसमंद एवं महेन्द्र कुमार पारीक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजसमंद वाछित अपराधियो की धरपकड के लिए प्राप्त आदेष व निर्देषो की पालना एवं दिनेष सुखवाल पुलिस उप अधीक्षक वृत नाथद्वारा के निर्देषन व थानाधिकारी लीलाधर मालवीय के निकटतम सुपरविजन में थाना से टीम का गठन कर एसीजेएम न्यायालय नाथद्वारा के मुकदमा नम्बर 456/2011 रेफौ बनाम धर्मेन्द्र उर्फ धर्मेष धारा 420, 406 भादस में वाछित अपराधी धर्मेन्द्र उर्फ धर्मेष वैष्णव पिता हीरादास उम्र 40 साल निवासी डिप्टी थाना राजनगर जिला राजसमन्द को गिरफ्तार कर एसीजेएम न्यायालय नाथद्वारा में पेष किया गया।
- धर्मेन्द्र उर्फ धर्मेष वैष्णव पिता हीरादास उम्र 40 साल निवासी डिप्टी थाना नाथद्वारा जिला राजसमन्द
- थानाधिकारी राजनगर ने शिवनारायण सिह पिता किशनसिह जी राजपुत उम्र 38 साल निवासी पीपरडा थाना राजनगर जिला राजसमन्द द्वारा स्कुल समय मे स्कुल के पास धुम्रपान सामग्री बिना परमिशन के बैचता पाया जाने से धारा 9/11 के अपराध करने पर प्रकरण दर्ज किया गया।
- थानाधिकारी राजनगर ने राकेश पिता कालुराम खारोल उम्र 27 साल निवासी किशोर नगर मण्डा थाना राजनगर जिला राजसमन्द द्वारा राजकीय चिकित्सालय राजनगर चालु समय मे चिकित्सालय के पास धुम्रपान सामग्री बिना परमिशन के बैचता पाया जाने से धारा 9/11 के अपराध पाये जाने पर प्रकरण दर्ज किया गया।
- थानाधिकारी राजनगर ने रोहित पिता कैलाशचन्द्र पूर्बिया उम्र 25 साल निवासी नांदोली थाना कांकरोली जिला राजसमंद द्वारा महात्मा गांधी स्कूल सदर बाजार राजनगर से 100 मीटर की परिधि में अवैध रूप से धुम्रपान व गुटखा रख विक्रय करने पर प्रकरण दर्ज किया गया।
- पुलिस थाना पर काकंरोली पर प्रार्थी रतिराम पिता रामजी लाल मीणा उम्र 32 साल निवासी पहाडी थाना निवाई जिला टोंक हाल चौकी कोठारिया थाना नाथद्वारा ने विरूद्व कमल कुमार शर्मा निवासी कांकरोली द्वारा प्रार्थी के साथ अभद्र व्यवहार गाली गलीगलौच कर जान से मारने की नियत से अपनी कार बेलोनो कार से टक्क्र मार कर घायल करना एवं राजकार्य मे बाधा पहुचाने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जॉच जारी है।
- पुलिस थाना केलवा पर प्रार्थी किशनलाल पिता मांगीलाल जी जाति टेलर (दर्जी उम्र 52 साल निवासी देवियो की मेहडा थाना केलवा जिला राजसमन्द ने विरूद्व रतन सिह पिता मोहन सिह खरवड राजपुत उम्र 33 साल निवासी शोभावतो की भागल अण्टालिया थाना चारभुजा जिला राजसमन्द ललित प्रजापत पिता देवी लाल उम्र 22 साल निवासी दर्जियो का बन्धा अण्टालिया थाना चारभुजा जिला राजसमन्द द्वारा कुए मे लगी पानी की मोटर को चुराकर ले जाने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जॉच जारी है।
- पुलिस थाना रेलमगरा पर प्रार्थी ने विरूद्व सोहनलाल पिता नारायण लाल निवासी वगतपुरा थाना रेलमगरा जिला राजसमन्द द्वारा प्रार्थी की खातेदारी जमीन अनाधिकृत रूप से प्रवेष हो जेसीबी चलाना एवं प्रार्थी के साथ जातिगत गाली गलोच कर अपमानीत करने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जॉच जारी है।
- ऽ पुलिस थाना रेलमगरा पर प्रार्थीया श्रीमति गटूदेवी पत्नि नानालाल निवासी जीतावास पुलिस थाना रेलमगरा जिला राजसमन्द ने अपने पति जो खेत पर बैलो से काम करने हेतु गया जो बैलो को पानी पिलाने हेतु ले जा रहा था की अचानक बैल ने मेरे पति को पटक दिया व सिग से वार कर मारा जो जैर ईलाज मृत्यु होने की रिपोर्ट दी जिस पर मर्ग दर्ज कर जॉच जारी है।
- पुलिस थाना श्रीनाथजी पर प्रार्थी राजेन्द्र सिह पिता नाहर सिह निवासी उलपुरा मगरा थाना नाथद्वारा जिला राजसमन्द ने विरूद्व किशन सिह पिता कालु सिह खरवड निवासी सांगडकला राजसमन्द द्वारा प्रार्थी के साथ पैसो की लेनदेन को लेकर धोखाधडी करने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जॉच जारी है।
- ऽ पुलिस थाना खमनोर पर प्रार्थी की नाबालिग पुत्री बिना बताये घर से कही चली जाने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जॉच जारी है।
- ऽ पुलिस थाना भीम पर प्रार्थी मोहनसिंह पिता श्री दिपसिंह जाति रावत उम्र 49 साल निवासी केसरपुरा तितरी पुलिस थाना भीम जिला राजसमन्द ने अज्ञात वाहन द्वारा टक्कर मार कर भाग जाने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जॉच जारी है।
- पुलिस थाना भीम पर प्रार्थी कालुराम यादव पिता सुरेन्द्र सिंह यादव जाति यादव उम्र 25 साल हाल निवासी एसआरएफ माईक्रो फाउडेशन फाईनेन्स लिमिटेड कंम्पनी बरतु भीम जिला राजसमन्द ने अज्ञात चौरो द्वारा चोरी करने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जॉच जारी है।
- पुलिस थाना भीम पर प्रार्थी भुपेन्दसिंह पिता नारायण सिंह जाति रावत आयु 24 साल निवासी गावं गुजरगम्मा टाडगढ तहसील टाडगढ थाना ब्यावर ने आर जे 35 सीए 2668 के चालक द्वारा लापरवाही से वाहन चलाते हुए एक्सीडेन्ट करने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जॉच जारी है।
- पुलिस थाना देवगढ़ पर प्रार्थीया ने विरूद्व 1 नारायणसिंह पिता देवीसिंह 2 संजयसिंह पिता भेरूंिसंह 3 मदनसिंह पिता नोलसिंह 4 मूलसिंह पिता दीपसिंह 5 नरेन्द्र सिंह पिता गोप सिंह 6 प्रकाश सिंह पिता मोहन सिंह रावत आयु बालीग निवासी बडावास बगग्ड थाना देवगड जिला राजासमन्द द्वारा प्रार्थिया के धर मे अनाधिक्रत रूप से प्रवेश कर गालीगलोज मारपीट व पत्थर बाजी करने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जॉच जारी है।
- पुलिस थाना दिवेर पर प्रार्थी चर्तुर्भुज गुर्जर पिता नंगा जी गुर्जर उम्र 45 साल निवासी सोेलकिया का गुडा थाना दिवेर जिला राजसमन्द ने विरूद्व प्रकाशसिंह पिता गोकनसिंह रावत निवासी टेगी थाना दिवेर गणपतसिंह पिता भैरूसिंह रावत निवासी जीरण थाना दिवेर जिला राजसमन्द व 6-7 अज्ञात व्यक्ति द्वारा होटल में अनाधिकत प्र्रवेश कर तोडफोड करना व मारपीट करने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जॉच जारी है।
- पुलिस थाना राजनगर पर प्रार्थी प्रेमसिंह पिता कमलसिंह राजपूत उम्र 52 साल निवासी अभयसिंह का खेडा, नांदोडा थाना राजनगर जिला राजसमंद ने हीरासिंह द्वारा बबुल पेड पर निवार से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या करने की रिपोर्ट दी जिस पर मर्ग दर्ज कर जॉच जारी है।
- पुलिस थाना केलवाड़ा पर प्रार्थी कन्नाराम पिता बाबुराम जाति भील उम्र 19 साल निवासी सन्दुका का गुडा थाना केलवाडा जिला राजसमन्द ने बाबुराम पिता चौखाराम भील द्वारा गले में फन्दा लगा कर पखे के हुक पर लटक कर आत्म हत्या करने की रिपोर्ट दी जिस पर मर्ग दर्ज कर जॉच जारी है।
- पुलिस थाना रेलमगरा पर प्रार्थी गंगाराम पिता शंकरदान जी चारण उम्र 60 साल निवासी चावण्डिया थाना रेलमगरा जिला राजसमन्द ने विरूद्व मोहनदान पिता रूपादान निवासी चावण्डिया थाना रेलमगरा जिला राजसमन्द द्वारा प्रार्थी के प्लॉट में केलू डालना व मना करने पर प्रार्थी की पत्नी के साथ मारपीट करने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जॉच जारी है।
- पुलिस थाना भीम पर प्रार्थी मनीष कुमार ने विरूद्व हाइवे निर्माण कंपनी का ठेकेदार दलपत सिह द्वारा बिना सूरक्षा उपकरण का प्रयोग किये बिना पहाडी काटने के लिए अवेध रूप से बलास्ट करना जिससे कंपनी मे करोडो का नूकसान होने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जॉच जारी है।
- पुलिस थाना दिवेर पर प्रार्थी किशनसिह पिता पहाडसिह रावत निवासी डेडबारा दिवेर ने विरूद्व मनोहरसिह पिता लाल सिह, सुरेशसिह, ईóवरसिह, कुलदीपसिह निवासी छापली दिवेर द्वारा प्रार्थीया के साथ घर मेे घुस कर मारपीट करने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जॉच जारी है।
- थानाधिकारी रेलमगरा ने नारायणलाल यादव पिता दुडीराम यादव निवासी अरडकिया थाना रेलमगरा जिला राजसमन्द, सुनिता पत्नी नारायण लाल यादव निवासी अरडकिया थाना रेलमगरा जिला राजसमंद को लोक शंाती भग के आरोप में गिरपतार किया।
- थानाधिकारी श्रीनाथजी ने राजकुमार पिता लालारात जाति गुर्जर उम्र 78 वर्ष निवासी नाथुवास नाथद्वारा, 02 किशनलाल उर्फ सुरज पिता राजकुमार जाति गुर्जर उम्र 25 वर्ष निवासी नाथुवास नाथद्वारा जिला राजसमन्द, रमेश पिता सोहनलाल जाति नाई एम्र 32 वर्ष 04 बन्टी पिता रमेशा जाति नाई उम्र 18 वर्ष निवासियान मचिन्द थाना खमनौर हाल नाथुवास नाथद्वारा जिला राजसमन्द को लोक शंाती भग के आरोप में गिरपतार किया।
- थानाधिकारी भीम नेमनमोहन पिता योगेन्द्र सिेह उम्र 22 साल निवासी देवजी का देवरा नन्दावट थाना भीम जिला राजसमन्द, जालमसिंह पिता केशरसिंह उम्र 27साल निवासी लसाडिया थाना भीम जिला राजसमन्द को लोक शंाती भग के आरोप में गिरपतार किया।
- थानाधिकारी देवगढ़ ने लादुसिंह पिता चिमन सिंह रावत उम्र 28 साल निवासी हमातो की गवार थाना देवगड जिला राजसमन्द को लोक शंाती भग के आरोप में गिरपतार किया।
Leave a Reply