राजीविका की 220 सुरक्षा सखियों ने सीखे आत्मरक्षा के गुर

राजसमन्द। जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा, जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी के निर्देशन एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी बृजमोहन बैरवा के नेतृत्व में दीनदयाल अंत्योदय योजना- राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत राजीविका द्वारा गठित स्वयं सहायता समूहों की सुरक्षा सखियों का ‘लिंग आधारित हिंसा के विरुद्ध जागरूकता एवं आत्मरक्षा प्रशिक्षण’ रिजर्व पुलिस लाइन परिसर में आयोजित किया गया। 

अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं राजीविका की जिला परियोजना प्रबंधक डॉ. सुमन अजमेरा ने बताया कि महिला हिंसा के विरुद्ध आवाज उठाने एवं आसपास हो रही हिंसा के खिलाफ महिलाओं को मजबूत करने के उद्देश्य से यह प्रशिक्षण आयोजित किया गया। उन्होंने बताया कि यदि महिलाएं अत्याचार को सहती रहेगी तो अत्याचार बढ़ता है। जब तक हम इसके विरूद्ध खड़े नहीं होंगे तब तक इस पर अंकुश नहीं लग पाएगा इसलिए हमको हिंसा के प्रति स्वयं को जागरूक रहने के साथ-साथ आसपास की महिलाओं और किशोरियों को भी जागरूक करना चाहिए साथ ही आज सिखाए गए आत्मरक्षा के दाँव-पेच को अन्य महिलाओं को भी सिखाएं ताकि कठिन परिस्थतियों में महिला स्वयं की रक्षा कर सके। पुलिस उप अधीक्षक (एससीएसटी सेल) राहुल जोशी ने बताया कि आज के समय में इस प्रकार के महिला प्रशिक्षणों की महत्ती आवश्यकता है। उन्होंने इस हेतु राजीविका के कार्यों की सराहना करते हुए प्रशिक्षण हेतु धन्यवाद दिया। 

साथ ही उन्होंने अपील की कि कोई भी महिला किसी भी प्रकार के अत्याचार को सहन नहीं करें और उसकी सूचना समय पर अपने नजदीकी पुलिस थाने में दें। महिलाएं अपनी बेटियों को भी सशक्त करें और उनसे मित्रवत व्यवहार करें ताकि वो अपने विरूद्ध बाहर हो रही किसी भी हिंसा या दबाव के बारे में आपसे चर्चा कर सके और ऐसे समय में उसको दबाने की बजाय उसे पर्याप्त सुरक्षा दें ताकि हिंसा करने वाले व्यक्तियों में भय का माहौल हो। सरकार द्वारा महिलाओं को समय पर सुरक्षा मुहैया कराने हेतु कई प्रकार की सुविधाएं भी दे रखीं हैं जिनका भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर महिला कांस्टेबल  सुजित, मीना, एवं प्रियंका ने महिलाओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाए। इसके पश्चात महिलाओं को जेण्डर आधारित भेदभाव नहीं करने, अपने समुदाय व संगठन को इसके प्रति जागरूक करने, अपनी सम्पत्ति, सम्मान और स्वाभिमान के अधिकार के लिए सदैव सजग रहने की प्रतिज्ञा दिलाई गई। 

इस अवसर पर लक्ष्मण सिंह (एएसआई महिला सेल), राजीविका जिला प्रबंधक (आईबीसीबी व एचआर) भैरुलाल बुनकर, जिला रिसोर्स सेल से प्रीति लोधा, जिला प्रबंधक अजय माली, जिला लेखाकार हेमन्त छीपा, एरिया कोऑर्डिनेटर भरत, सोनिया, मनोज, गणेश, आरपीआरपी  राकेश, परवीन सहित 220 सुरक्षा सखियों ने भाग लिया।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *