राजसमंद, 26 दिसंबर। अग्रणी जिला बैंक कार्यालय की ओर गुरुवार को त्रैमास हेतु आयोजित जिला स्तरीय बैंकिंग समन्वय व समीक्षा समिति एवं जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक कलक्टर बालमुकुंद असावा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।
इस बैठक में नाबार्ड डीडीएम द्वारा तैयार की गई पीएलपी (संभाव्यता युक्त ऋण योजना) वर्ष 2025-26 का विमोचन किया गया।
वित्तीय वर्ष 2024-25 के द्वितीय त्रैमास के समाप्ति पर जिले की सभी बैंकों का साख जमा अनुपात 71.76 प्रतिशत रहा एवं वार्षिक साख योजना के लक्ष्य 3196 करोड़ के सापेक्ष 1446.25 करोड़ ( 45.25 प्रतिशत ) की उपलब्धि रही।
कलक्टर ने कहा कि प्रशासन के नवाचार मिशन कुटुंब कवच के तहत पीएमजेजेबीवाई को लेकर आयोजित हो रहे शिविरों में अधिकाधिक आम जन को बीमा योजनाओं से जोड़कर अभियान को सफल बनाएं। निर्देश दिए कि समस्त सरकारी योजनाओं में बैंकें आवेदनों के त्वरित निष्पादन हेतु प्रयासरत रहें जिससे आम जन को परेशानी का सामना न करना पड़े। कलक्टर ने साइबर क्राइम से सावधानी बरतने हेतु बैंकों द्वारा ग्राहकों को अधिकाधिक जागरूकता अभियान चलाने हेतु आव्हान किया।
जिले के विकास की गति में तेजी लाने हेतु भारतीय रिजर्व बैंक के अधिकारी गौरव धूत ने कहा कि जिन बैंकों का साख जमा अनुपात एवं एसीपी उपलब्धि मापदण्डों से कम है वे इस अनुपात में उत्तरोत्तर वृद्धि करें। बैंकों को बीसी एक्टिवेशन व उनकी उचित मॉनिटरिंग व आरसेटी को प्रशिक्षित लाभार्थियों को अधिकाधिक क्रेडिट लिंकेज करने हेतु निर्देशित किया। नाबार्ड के जिला प्रबंधक ने कहा कि जिले में कृषि क्षेत्र के तहत केसीसी,एग्री इन्फ्रा व पीएमएफएमई की प्रगति काफी कम है इस हेतु बैंकें प्रयासरत रहें।
अग्रणी जिला प्रबंधक पी.एस. जीनगर ने विभिन्न सरकारी योजनाओं जैसे पीएम विश्वकर्मा, पीएम स्वनिधि, राजीविका स्वयं सहायता समूह, पीएमईजीपी, बीआरयूपीवाई, आईएमएसयूपीवाई, पीएम जन धन योजना, रुपे कार्ड की प्रगति व लंबित आवेदनों की समीक्षा की साथ ही मुद्रा, स्टैंड अप इंडिया योजना पर चर्चा की।
प्रभावी वित्तीय समावेशन हेतु प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं अटल पेंशन योजना में लोगों को अधिकाधिक जागरूक व लाभान्वित करने हेतु बैंकर्स का आह्वान किया। सभी बैंकों को आरसेटी प्रशिक्षण केन्द्र द्वारा आयोजित निशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रमों से ग्राहकों को ज्यादा से ज्यादा लाभान्वित करने हेतु कहा।
बैठक में रिजर्व बैंक के एलडीओ गौरव धूत, डीडीएम नाबार्ड आशीष जैन, भारतीय स्टेट बैंक आरबीओ-6 के क्षेत्रीय प्रबंधक एम.एस राठौड़, आरएमजीबी क्षेत्रीय प्रबंधक हितेश राजपुरोहित एवं विशाल गुप्ता , राजीविका की डीपीएम व एसीईओ डॉ सुमन अजमेरा, अनुजा निगम से एएसओ ज्योति मीणा, महिला अधिकारिता व जिला उद्योग केन्द्र विभाग के पदाधिकारी आरसेटी राजसमन्द (नाथद्वारा) के निदेशक दीपक गहलोत, एसबीआई एफएलसी दीपक मीणा, क्रिसिल फाउण्डेशन के पदाधिकारी ओंकार लाल बैठक में उपस्थित रहे। बैठक में बैंकों की ओर से शाखा प्रबंधक उपस्थित रहे।
Leave a Reply