राजसमंद 20 दिसंबर। राज्य सरकार के निर्देशानुसार रोजगार विभाग की ओर से शुक्रवार को प्रातः 10 बजे से शाम 4 बजे एक दिवसीय कौशल रोजगार एवं उद्यमिता शिविर का आयोजन जिला मुख्यालय पर बाल कृष्ण स्टेडियम में किया गया। जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा ने शिविर का उद्घाटन किया। कलक्टर ने अपने उद्भोदन में आशार्थियों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
शिविर में लगभग 830 बेरोजगार आशार्थियों ने भाग लिया एवं उनको निजी क्षेत्र के संगम इंडिया लिमिटेड भीलवाड़ा, जेके टायर कांकरोली एवं आम फाउण्डेशन सहित 11 नियोजकों द्वारा मौके पर साक्षात्कार के उपरान्त 266 बेरोजगार आशार्थियों का प्राथमिक चयन किया गया। शिविर में अनुजा विभाग, जिला उद्योग केन्द्र, आरएसएलडीसी एवं आईटीआई विभागों द्वारा बेरोजगार आशार्थियों को स्वरोजगार एवं कौशल प्रशिक्षण के लिये संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं इत्यादी की जानकारी से लाभान्वित किया गया।
Leave a Reply