27 दिसंबर को सभी ग्राम पंचायतों में लगेंगे विशेष शिविर, आमजन का जीवन ज्योति और सुरक्षा बीमा योजना में होगा पंजीकरण

राजसमंद 20 दिसंबर। जिला कलक्टर बालमुकुन्द असावा ने जिला प्रशासन द्वारा शुरू किए गए ‘प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना तथा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना महाअभियान‘ के सफल क्रियान्वयन को लेकर शुक्रवार के कलेक्ट्रेट सभागार में समस्त विभागों के साथ-साथ विभिन्न व्यापारिक संगठनों के साथ बैठक ली।

कलक्टर ने बैठक में भारत सरकार की एक बेहद किफायती और महत्वपूर्ण बीमा योजनाओं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना तथा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना की ओर आकर्षित करते हुए अधिकाधिक लोगों को इसमें जोड़ने का आह्वान किया।

कलक्टर ने बताया कि इन दोनों बीमा योजनाओं में जिले के अधिक से अधिक लोगों को जोड़ कर लाभान्वित करने के लिए आगामी 27 दिसंबर 2024 को समस्त ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित किए जाएंगे। इन शिविरों में मौके पर ही लोगों का इन बीमा योजनाओं में पंजीयन किया जाएगा। कलक्टर ने बैठक में शिविरों के सफल क्रियान्वयन के निर्देश दिए। कलक्टर ने यह भी कहा कि विभाग एवं संगठन अपने हितधारकों को इन बीमा योजनाओं में अवश्य जोड़ें एवं सहयोग हेतु आगे आएं।

बैठक में एडीएम नरेश बुनकर, जिला परिषद सीईओ बृजमोहन बैरवा, एसीईओ सुमन अजमेरा, एलडीएम सहित समस्त विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी, मार्बल गैंगसा एसोसिएशन, कटर एसोसिएशन के पदाधिकारी आदि मौजूद रहे। उपखण्ड एवं ग्राम स्तरीय अधिकारी वीसी से जुड़े।

जिला कलक्टर ने बैठक में बताया कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना भारत सरकार द्वारा लागू की गई एक महत्वाकांक्षी योजना है, जिसके तहत मात्र 436 रुपए वार्षिक प्रीमियम पर 2 लाख का जीवन बीमा कवर प्रदान किया जाता है। यह योजना 18 से 50 वर्ष की आयु के सभी बचत खाता धारकों के लिए लागू है। प्रीमियम की राशि खाताधारकों के बैंक खाते से ऑटो डेबिट के माध्यम से काटी जाती है।

इसी तरह प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना भारत सरकार द्वारा 2015 में शुरू की गई एक महत्वपूर्ण सामाजिक सुरक्षा योजना है, जिसका उद्देश्य आम जनता को सस्ते और सुलभ दुर्घटना बीमा प्रदान करना है। इस योजना के तहत 18 से 70 वर्ष आयु के सभी भारतीय नागरिक मात्र 20 रुपए के वार्षिक प्रीमियम पर 2 लाख रुपए तक का दुर्घटना बीमा प्राप्त कर सकते हैं। आंशिक विकलांगता की स्थिति में 1 लाख रुपए का कवर दिया जाता है। योजना का प्रीमियम लाभार्थी के बैंक खाते से ऑटो डेबिट सुविधा के माध्यम से काटा जाता है।

जागरूकता के अभाव में आज भी जिले के कई नागरिक पात्र होते हुए भी इन बीमा योजनाओं में पंजीकृत नहीं है। हर व्यक्ति इन योजनाओं में जुड़े इसके लिए प्रशासन द्वारा दिनांक 27 दिसंबर 2024 को हर ग्राम पंचायत में विशेष शिविर आयोजित हो रहे हैं।

कलक्टर ने सभी से आमजन से अपील की है कि अपने बैंक से सम्पर्क कर अथवा शिविर में पधारकर अपना पंजीयन इन बीमा योजनाओं में करवाकर अपने परिवार को विपरित परिस्थिति में सुरक्षा कवच प्रदान करें।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *