राजसमन्द। राजसमंद सहित संपूर्ण भारत की स्टोन इंडस्ट्री को अपडेट रखने और टेक्नोलॉजी के रूप में सशक्त बनाने के लिए राजसमंद के मेवाड़ क्लब में 15 दिसंबर से आयोजित 4 दिवसीय स्टोमिन इंडिया के तीसरे दिन विजिटर्स की अच्छी संख्या से एग्जीबिटर्स भी खुश नजर आए।
स्टोमिन इंडिया के आयोजक मोहन बोहरा ने बताया कि दूसरे दिन जहां मशीनरी को लेकर व्यापारिक पूछताछ हुई तो वहीं तीसरे दिन काफी स्टॉल्स पर डील फाइनल भी हुई है, तो साथ ही समापन से पूर्व स्टोमिन में करोड़ों का व्यापार होने की संभावना है।
एग्जीबिटर्स ने क्या कहा जानिए –
जयपुर की एसीपी ब्रशेस के संदीप भल्ला ने बताया कि लोकल लेवल पर यह प्लेटफॉर्म काफी अच्छा है, जिससे राजसमंद जैसे शहर में देश-विदेश की स्टोन इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनी पहुंची है। राजसमंद में होना यहां के व्यापारियों के लिए एक बड़ी उपलब्धि से कम नही।
प्रेरणा ग्रुप के कमलेश शारदा ने बताया कि स्टोमिन में इस बार उन्होंने भाग लिया और काफी अच्छा अनुभव रहा है। प्रेरणा ग्रुप के ऑल ओवर इंडिया में उनकी 12 ऑफिस है, जहां – जहां भी ग्रेनाइट यूनिट है, वहां पर प्रेरणा ग्रुप है। उनका कहना है, कि इकोनॉमिकल रूप में स्टोमिन में एग्जीबिट करना बेहद आसान है। कंपनी के बारे में उन्होंने बताया कि 50 से अधिक प्रोडक्ट बनाते हैं जिसमें मेटल बांड भी शामिल है।
सर्कुलर सो और डायमंड टूल्स निर्माता जयपुर की कंपनी डायकोर के महेंद्र बेस ने कहा कि लगातार स्टोमिन का स्तर बढ़ा है, इस बार का रूप अंतरराष्ट्रीय स्तर से कम नही है।इसको राजसमन्द ओर आस पास की मार्बल मंडियों के परिपेक्ष्य में सफल एग्जीबिशन माना जा सकता है।
सम्राट केमिकल ने एग्जीबिशन में ब्लैक कलर कनवर्टर किये लांच
स्टोमिन इंडिया से जुड़े सम्राट केमिकल ने भी इस बार इस एग्जीबिशन में अपने लेटेस्ट प्रोडक्ट कलर कनवर्टर प्रो सीरीज की ब्लेक सीरीज में स्टार प्रो, प्रीमियम, स्पेशल ओर नियॉन को लॉन्च किया है। आने वाले समय मे सम्राट केमिकल डोमेस्टिक प्रोडक्ट में मास्टिक, वेक्स पेस्ट ओर लिक्विड वेक्स लांच करेगी जो गृह निर्माण में उपयोगी होंगे।
एग्जीबिटर्स को स्मृति चिन्ह भेंट
स्टोमिन इंडिया की तीसरे दिन एग्जीबिशन में आए सभी विजिटर्स को स्टोमिन इंडिया के आयोजक मोहन बोरा और एग्जीबिशन टीम की ओर से स्मृति चिन्ह देकर एग्जीबिशन में भाग लेने के लिए आभार व्यक्त किया गया।
आज होगा समापन
स्टोन हेल्पलाइन कारपोरेशन के सीईओ मोहन बोहरा ने बताया कि चार दिवसीय स्टोमिन इंडिया के चौथे संस्करण का समापन बुधवार को होगा। इसके बाद स्टोमिन इंडिया की पांचवें संस्करण का आयोजन आगामी 2026 में एक नए कलेवर और नई तकनीक के साथ किया जाएगा।
Leave a Reply