विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने शनिवार को गढ़बोर स्थित श्री छोगाला छैल, श्री चारभुजा नाथ जी मंदिर पहुँच कर श्री ठाकुर जी के पवित्र दर्शन किए। इस अवसर पर उन्होंने क्षेत्र और प्रदेश की सुख, समृद्धि, और खुशहाली के लिए मंगल कामना की।
विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने कहा, “प्रभु श्री चारभुजा नाथ जी की कृपा से सभी की मनोकामनाएं पूर्ण हों और हर घर में सुख-शांति और समृद्धि का वास हो। प्रभु की महिमा अपरंपार है।”
मंदिर में दर्शन के दौरान विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने स्थानीय श्रद्धालुओं और मंदिर समिति के सदस्यों से भी बातचीत की और मंदिर के विकास कार्यों के बारे में जानकारी ली।
Leave a Reply