महिलाएं ले रही श्री अन्न से कुकीज बनाने का प्रशिक्षण : विधायक ने कहा ग्राम स्वावलंबन ही हमारी प्राथमिकता

भारत सरकार के कौशल भारत कुशल भारत – अभियान के अंतर्गत नेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन तथा खादी संस्था संस्कृति विकास संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में भैंसाकमेड में चल रहे श्रीअन्न फूड प्रोसेसिंग प्रशिक्षण केंद्र पर नाथद्वारा विधायक विश्वराज सिंह मेवाड पहुंचे तथा महिलाओं से रूबरू हुए।

इस अवसर पर विधायक मेवाड़ ने कहा की महिलाओं को रोजगार से जोड़ने एवं उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए हमारी सरकार संकल्पित है, इस हेतु प्रशिक्षण उपरांत हम महिलाओं के लिए स्थाई रोजगार की व्यवस्था करेंगे। कार्यक्रम स्थल पर सर्वप्रथम महिलाओं द्वारा बनाए जा रहे उत्पादों का निरक्षण किया। बीजेपी सोशल मीडिया जिला संयोजक भरत दवे ने स्वागत उद्बोधन प्रदान किया तथा हिमांशु पालीवाल ने कार्यक्रम की वृहद कार्ययोजना से अवगत करवाया। विशिष्ठ अथिति के रूप में भाजपा मंडल अध्यक्ष संदीप श्रीमाली, भजयूमों भूपेंद्र पालीवाल, महिला मोर्चा मंडल कोमल सोनी, अमर सिंह, कमलेश सुथार, शंभु सिंह, गणेश माली, सूरज पालीवाल, सुरेश दवे, नरेश पालीवाल, मुकेश दवे, अंकित पालीवाल, भँवरलाल सुथार, लेहरीलाल सुथार, लक्ष्मीनारायण पालीवाल, सुरेश पालीवाल सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। इस अवसर पर अक्षय पात्र फाउंडेशन द्वारा भैसाकमेड, उसरवास एवं मदरेचों का घुड़ा स्कूल के विद्यार्थियों को मिड डे मिल हेतु थालियों का वितरण किया गया, साथ ही स्थानीय विद्यालय एवं पीएम श्री स्कूल में क्रिकेट, शूटिंग, जूडो जैसे खेलों तथा प्रतियोगिताओं में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों तथा राजकीय सेवा में चयनित विशिष्ट प्रतिभाओं का सम्मान भी विधायक द्वारा किया गया।

इसके अलावा विधायक भैसाकमेड पंचायत के मनोहर पूरा एवं मदरेचों का गूड़ा एवं गाँवगूड़ा पंचायत के कार्यकर्ताओं से मिले एवं उनसे संपर्क कर उनकी समस्याएं सुनी एवं कार्यवाही के निर्देश दिये।

विधायक ने एक बार फिर भैसाकमेड तालाब का दौरा किया और विधायक ने पिछले दौरे में जो रोड स्वीकृत करवाया जिसे विधायक द्वारा पूरा करवाने पर ग्रामीणों ने आभार जताया।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *